लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान: 7 चरणों में होंगे मतदान, 4 जून को नतीजे, उत्तराखंड में होंगे 19 अप्रैल को होगा मतदान, देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू

4 जून को नतीजे उत्तराखंड उत्तराखंड में होंगे 19 अप्रैल को होगा मतदान दिल्ली देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू देहरादून लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान: 7 चरणों में होंगे मतदान

चुनाव आयोग ने आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे। उन्होंने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया।आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है। सभी चरणों की वोटिंग की गिनती एक साथ 4 जून को होगी।

पहला चरण

20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी. 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

दूसरा चरण के तहत 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 26 अप्रैल को मतदान होगा.

तीसरा चरण के तहत सात मई, चौथे चरण के तहत 13 मई और पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 543 लोकसभा सीट

उत्तराखंड में होंगे पहले फेज में वोटिंग यानी 19 अप्रैल को होगा मतदान
देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू

भारत में 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव

19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा

19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा

26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी

7 मई को 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी

13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी

13 मई को 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी

20 मई को 5वें चरण की वोटिंग होगी

20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

25 मई को 6वें चरण की वोटिंग होगी

25 मई को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी

1 जून को 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी

1 जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी

4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

विधानसभा चुनाव कब कहां होंगे?

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को चुनाव होगा. 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा।

सिक्किम 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

आंध्र प्रदेश में चुनाव 13 मई को होगा।

ओडिशा में पहले चरण का चुनाव 13 मई और दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे।

तीन चरणों में 26 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे. ये चुनाव भी आम चुनावों के साथ होंगे।

2024 लोकसभा चुनावों में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. 1.5 करोड़ चुनाव कर्मचारी होंगे. चुनाव में 55 लाख ईवीएम मशीन इस्तेमाल होंगी.

महिला वोटर्स की संख्या 47 करोड़ के क़रीब है.

क़रीब एक करोड़ 82 लाख नए वोटर 2024 चुनावों में वोट डालेंगे.

पहली जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 साल नहीं हुई थी, उनका भी नाम हमने जोड़ा है, वो आगे वोट दे सकते हैं. 13.4 लाख आवेदन है, जो 1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे.

21 से 31 साल के वोटर्स की संख्या क़रीब 19 करोड़ 70 लाख है.

85 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 82 लाख है. क़रीब 88 लाख विकलांग मतदाता हैं, इनके लिए ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं।

इस बार पूरे देश में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन पर 55 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा,यानी मतदान कराया जाएगा।

उम्मीदवारों को देना होगा PAN, तीन बार ही अखबारों में ऐड

चुनाव प्रचार के लिए ईको-फ्रेंडली सामग्री के इस्तेमाल की भी सलाह दी गई है। कोई भी उम्मीदवार अखबार में 3 बार ही विज्ञापन दे सकेगा। यदि कोई उम्मीदवार अपने PAN कार्ड की जानकारी नहीं देता है तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।

यही नहीं, उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सोशल मीडिया पर खर्च की गई रकम को भी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी भी देनी होगी।

लोकसभा चुनाव 2024 में 97 करोड़ वोटर

2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी।आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है। चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तैयारियों का ज़िक्र करते हुए चुनाव में चार चुनौतियां बताईं.

राजीव कुमार बोले- 4 एम से निपटना होगा. ये चार चुनौतियां हैं,

मसल्स (बाहुबल)

मनी (धन)

मिसइन्फ़र्मेशन (ग़लत सूचनाएं)

एमसीसी (आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन)

राजीव कुमार ने 4M के बारे में और क्या कहा

मसल

पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ़ तैनात होंगे. इस बार मसल पावर को कम करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. खून खराबा और हिंसा को हम नियंत्रित करेंगे. चाहे वो चुनाव से पहले, उसके दौरान या बाद में हो. हर ज़िले में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. एक सीनियर अफसर मौजूद रहेगा. जहां से भी शिकायत मिलेगी पूरे देश में उसका निराकरण होगा।

जिला जजों को हिदायत दी है. जितने तीन साल से पुराने लोग हैं उन्हें बदल दीजिए. ठेका कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया में नहीं लगाए जाएगा. डबल वोटिंग की शिकायत आए तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए।

मनी

पिछले दो साल के चुनावों में हमने 3400 करोड़ रुपये रोके.पैसे का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे. हर राज्य में एनफोर्समेंट एजेंसियों से चौकन्ना रहने को कहा गया है. मुफ्त वितरण, पैसे बांटना आदि पर लगाम लगाई जाएगी. ड्रग्स को रोकने की कोशिश होगी.

अगर कैश की डिमांड बढ़ेगी तो बैंक अलर्ट करेंगे. बैंक रोजाना संदिग्ध भुगतान की सूचना देंगे.हवाई पट्टियों और हैलीपैड की निगरानी होगी. उतरने वाले सामानों की विस्तृत जांच होगी।

मिसइन्फ़र्मेशन

लोकतंत्र में सोशल मीडिया में किसी की आलोचना के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन यह तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए. गलत सूचनाएं देकर अफवाह फैलाने को रोका जाएगा।

सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए प्रशासन आदेश दे सकता है. हर राज्य में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे.अगर कोई आलोचना की रेखा लांघता है या गलत न्यूज़ फैलाता है तो उस पर कार्रवाई होगी।

एमसीसी यानी आचार संहिता

चुनाव के दौरान राजनीति के गिरते स्तर पर सुझाव जारी किए गए हैं. पिछले पांच साल में एमसीसी को इकट्ठा कर एक अंतिम सुझाव जारी किए हैं. पार्टियों को नोटिस दिया कि हर स्टार चुनाव प्रचारक को एमसीसी की गाइडलाइंस देनी होंगी. हम उनका इतिहास देखेंगे।

नफरती भाषण, धार्मिक नफरत का भाषण, निजी टिप्पणियां, गलत जानकारियों वाला प्रचार अखबार में जो छपता है कि इसकी लहर या उसकी लहर.. इस पर विज्ञापन लिखना होगा. बच्चों को इस्तेमाल नहीं करना होगा. विकलांग लोगों के प्रति अपशब्द न बोलें।

उम्मीदवार लालच दे तो कहां कर सकते हैं शिकायत, जानिए चुनाव आयोग ने क्या बताया

चुनाव की तारीखों के ऐलान के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जनता चुनाव को लेकर अपनी शिकायत कर सकती है। उन्होंने आगे बताया कि जनता को बस Cvigil ऐप में जाकर फोटो खींचकर अपलोड करना है। उसके बाद हम 100 मिनट के अंदर आपकी समस्या का समाधान कर देंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने देश की सभी 543 सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव के साथ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है. यहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं और उसकी तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार सभी राज्यों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे।

ओडिशा में विधानसभा चुनाव 1 चरण में होंगे. 16 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 6 मई होगी. 9 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 25 मई को होंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे. आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होंगा. सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदान होगा. अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होगा. सभी चुनावों के नतीजे 4 जून को जारी होंगे।