लोक सेवा आयोग ने6427 पदों पर भर्ती का एक और कैलेंडर जारी किया है जिसकी परीक्षाए वर्ष 2022 और 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी
● पुलिस 1521 पद पुलिस आरक्षी, पीएसी,आईआरबी, अग्निशामक, विज्ञप्ति 7अक्तूबर को और परीक्षा 10 दिसंबर 2022 में
● राजस्व 554 पद राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी, लेखपाल), विज्ञप्ति 10 अक्तूबर और परीक्षा आठ जनवरी 2023
● वन विभाग 894 पद वन आरक्षी, विज्ञप्ति 21 अक्तूबर और परीक्षा 22 जनवरी 2023
● विभिन्न विभाग 891 पद सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षा, विज्ञप्ति 28 अक्तूबर और परीक्षा 12 जनवरी 2023
● कारागार विभाग 213 पद बंदी रक्षक, विज्ञप्ति नवंबर के दूसरे हफ्ते में और परीक्षा शारीरिक परीक्षण के बाद
● विभिन्न विभाग 519 पद कनिष्ठ सहायक, विज्ञप्ति नवंबर के अंतिम सप्ताह और परीक्षा पांच मार्च 2023 को
● कृषि, पशुपालन, उद्यान 463 पद चारा सहायक से वर्ग 03 के पद, विज्ञप्ति जनवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में व परीक्षा 23 अप्रैल 2023
● पुलिस 221 पद एसआई, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, विज्ञप्ति जनवरी 23 के अंतिम सप्ताह और परीक्षा शारीरिक परीक्षण के बाद
● विभिन्न विभाग 434 पद पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, विज्ञप्ति फरवरी 23 के अंतिम सप्ताह, परीक्षा 7 मई 2023
● विभिन्न विभाग 60 पदमानचित्रकार /प्रारूपकार,विज्ञप्ति मार्च 23 के तीसरे हफ्ते, परीक्षा 4 जून 2023
● विभिन्न विभाग 91 पद अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यकीय अधिकारी, विज्ञप्ति अप्रैल 23 अंतिम हफ्ते और परीक्षा 23 जुलाई 2023 को
● विभिन्न विभाग व निकाय 76 पद जेई, विज्ञप्ति मई 2023 अंतिम हफ्ते और परीक्षा13अगस्त 2023