अल्मोड़ा- जब से मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक दी है तब से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसों में इजाफा हो गया है। प्रशासन की कोशिशों के बावजूद पहाड़ो में हादसे कम होने का नाम नही ले रहे हैं। बीती देर रात भी एक ट्रक अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर बाड़ेछीना के पास अनियंत्रित होकर मकान की छत पर गिर गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बीती देर रात ईटों से भरा एक ट्रक हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहा था। तभी बाड़ेछीना गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर जा गिरा। जिसमें से चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, लेकिन दूसरे व्यक्ति की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। ट्रक हादसे में मृतक का नाम पंकज धपोला (उम्र 28 वर्ष),निवासी- बिलखेत,बागेश्वर है। वहीं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने संयुक्त रूप रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति का शव क्रेन और जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला. जिसे टीम ने जिला पुलिस को सुपुर्द किया जिस घर पर ये वाहन गिरा है वो भी क्षतिग्रस्त हो गया है