उत्तराखंड में इन दिनों अतिक्रमण व अवैध निर्माण के ऊपर बुलडोजर चलाया जा रहा है प्रदेश भर में सैकड़ों मजारों को कर दिया गया है ऐसे में आज वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ तराई पश्चिमी वन प्रभाग मैं मनराल रिसोर्ट के पास अवैध कब्जे को धवस्त करने आई। इस दौरान वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों के बीच जमकर बहस हुई स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग हमारे साथ भेदभाव कर रहा है अन्य सभी की अवैध कब्जा छोड़ हमारी राजस्व की भूमि पर कब्जा करने आ गए हैं अगर वन विभाग को अवैध कब्जा हटाने ही था तो वह शुरू से ही करते। यह भूमि हमारी राजस्व भूमि है इस पर वन विभाग का कोई अधिकार नहीं है इसके हमारे पास पूरे कागज है तो वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि वह भूमि वन विभाग की है। मगर स्थानीय लोगों के द्वारा जमीन का नक्शा दिखाने के बाद वन विभाग को बैरंग लौटना पड़ा इसके बाद वन विभाग ने अपनी सीमा में जेसीबी मशीन द्वारा खड्डे खुदवा दिए ताकि भविष्य में आगे को अतिक्रमण न हो।