भारी बारिश से मकान का हिस्सा गिरा,रसोई में खाना बना रही बुजुर्ग महिला बाल बाल बची

अल्मोड़ा उत्तराखंड

रिपोर्ट- ललित बिष्ट

चौखुटिया- आज दोपहर में भारी बारिश के चलते ग्रामपंचायत कनोणी के तोक भटोली में बसंती देवी पत्नी शिव राम का मकान का रसोई, स्नानागार व शौचालय सहित जमींदोज हो गया जिस दौरान घटना हुई उस समय बसंती देवी अपने रसोई में खाना खा रही थी जैसे ही मकान जमींदोज हो रहा था वो बाहर को कूद गई जिससे वो बालबाल बच गई तथा भूस्खलन की जद में अन्य मकान भी तथा दरारें आ गए हैं। ग्राम प्रधान गिरधर बिष्ट ने घटना स्थल से प्रशासन , राजस्व उपनिरीक्षक तथा तहसील मुख्यालय के आपदा केंद्र में भी सूचना दी प्रधान गिरधर बिष्ट द्वारा बताया गया कि बसंती देवी इस घर में अकेले ही रहती है उन्होंने 3 माह पहले ही अपना मकान बनाया था जिसका एक हिस्सा आज जमींदोज हो गया तथा घर का अन्य हिस्सा भी इसके जद में है। प्रधान ने बताया की अभी तक प्रशासन से कोई भी व्यक्ति मदद को नहीं पहुंचा है।