वैसे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहते है, मोदी जो भी कपड़े पहनते हैं वो ट्रेंड बन जाता है। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित कर दिया है। आज पूरा देश 73वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख सभी हैरान रह गए, क्योंकि इस बार प्रधानमंत्री मोदी एक खास टोपी पहनकर आए थे। इससे पहले प्रधानमंत्री हमेशा रंगीन साफा पहनते थे। यह खास टोपी उत्तराखंड शैली की है। ऐसी ही टोपी रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भी पहनी थी जो कि उत्तराखंड से ही है और नैनीताल सीट से सांसद हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को अपने प्रदेश की विरासत को अपनाने के लिए शुक्रिया कहा. धामी ने ट्वीट कर कहा, ”आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है. मैं उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ.”
उत्तराखंड को एक और गौरव का क्षण हासिल हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मौके पर जो पारंपरिक उत्तराखंड शैली की टोपी पहनी थी उस पर देवभूमि का राजकीय पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ बना हुआ था। यह वही फूल है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में पूजा के दौरान अर्पित करे थे।