नैनीताल- प्रदेश भर में इन दिनों राशन कार्ड का मामला गर्माया हुआ है वहीं नैनीताल जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिले के सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय के बाहर इन दिनों लंबी लाइन देखी जा सकती है जहां राशन पाने वाले अपात्र लोग स्वयं अपने राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं प्रदेश में ऐसे कई अपात्र हैं जो राष्ट्रीय खाद सुरक्षा यानी मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं लेकिन अब सरकार के नए आदेश के बाद ऐसे अपात्र लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना सफेद राशन कार्ड धारकों के खिलाफ सरकार ने अभियान चलाया है जिसके तहत अब अपात्र लोगों को राशन नहीं मिलेगा जिला पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की मासिक आमदानी 15 हजार रुपये से अधिक है, वे अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं हैं ये कार्ड धारक 31 मई तक खुद अपने कार्ड सरेंडर करा सकते हैं एक जून से विभागीय स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा इसमें अपात्र पाए जाने वाले व्यक्ति उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया सरकार द्वारा अपात्र लोगों को अपने राशन कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई जारी की गई है। ऐसे में 1 मई से चलाए गए इस अभियान में 23 दिनों में नैनीताल जनपद में 950 से अधिक सफेद राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड जिला पूर्ति विभाग कार्यालय में जमा करा दिए हैं जिला पूर्ति विभाग अब इन राशन कार्ड को निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है अगर आप भी सफेद या गुलाबी राशन कार्ड धारक हैं, और आप इसके पात्र नही हैं तो जल्द से जल्द 31 मई तक अपने क्षेत्रीय कार्यालय में अपना राशन कार्ड जमा कर निरस्त करा दें।