रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कश्मीरी व्यक्ति ने ठगे 6 लाख 75 हजार रुपये,पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

उत्तराखंड ऊधमसिंहनगर

उधम सिंह नगर- जिले के बाजपुर कोतवाली में एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद ताजिम सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचा। जहां मोहम्मद ताजिम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि जम्मू कश्मीर निवासी एक व्यक्ति ने उसे रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। जिसके बाद मोहम्मद ताजिम ने 6 लाख 75 हजार रुपये की रकम भेजी थी। वही नौकरी नहीं मिलने के बाद ताजिम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।