फिल्मी पुष्पा की तरह खैर चोरी कर रहे व्यक्ति को बैलपड़ाव रेंज के वन कर्मियों ने पकड़ा

उत्तराखंड नैनीताल रामनगर

रिपोर्ट- संजय सिंह
रामनगर- जब से फ़िल्म पुष्पा लोगो ने देखी है तब से हर तस्कर पुष्पा की तरह जंगल से लकड़ी चोरी करने का प्रयास कर रहा है। ऐसा ही मामला रामनगर के बैलपड़ाव रेंज में भी सामने आया है जंहा 2 तस्कर फिल्मी अंदाज में जंगल से कीमती खैर की लकड़ी मोटरसाइकिल में चुरा रहे थे मगर वन विभाग कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया व उनसे 4 लट्टे खैर के और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

कुछ दिन पूर्व भी बैलपड़ाव रेंज में ही वन विभाग के कर्मचारियों ने खैर चोरी कर रहे तस्करों से 6 मोटरसाइकिल व 2 लाख से अधिक कीमत की खैर बरामद की थी। तराई पश्चिमी डीएफओ बलवंत साही ने बताया की बीती शाम गैबुआ वन क्षेत्र में अवैध रूप खैर चुराते हुए पहलवान सिंह निवासी बन्नाखेड़ा को पकड़ कर अभिरक्षा में लिया गया।मौके से अवैध खैर प्रकाष्ठ 04 लट्ठे लदी मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम चन्ना सिंह निवासी बन्नाखेड़ा मौके पर मोटरसायकिल छोड़ भाग निकला उक्त वाहन को भी भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत सीज़ किया गया।अभिरक्षा में लिए व्यक्ति को मा न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही में वन रक्षक शुभम रावत,बसंत पंत,गंगा सिंह,हीरा पांडेय राजविंदर सिंह आदि सम्मिलित रहे।