शादी में कॉफ़ी बॉय पर चाय का खौलता पानी डालना पड़ा भारी चार बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड ऊधमसिंहनगर

रिपोर्ट- संजय सिंह कड़ाकोटी
जसपुर- यंहा एक शादी समारोह में शराब के नशे में बारातियों के द्वारा कॉफी बनाने वाले युवक पर चाय के खौलते गर्म पानी डालने के मामले में जसपुर पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


दरअसल जसपुर के मोहल्ला गुजरातियान का रहने वाला शैलेंद्र पुत्र अशोक कुमार नामक युवक शादी समारोह में खानपान के काउंटर लगाने का काम करता है। जसपुर में ही अफजलगढ़ रोड पर बंधन पैलेस में आयोजित शादी समारोह में उसने कॉफी का स्टाल लगाया था। बारात में घुड़चढ़ी के बाद कुछ बाराती शराब के नशे में कॉफी काउंटर पर आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके और उसके साथ काम करने वाले लड़कों ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गए। बारात में आए आलियाबाद ठाकुरद्वारा निवासी रामानंद शर्मा के बेटे रानू और उसके बहनोई एवं कुआंखेड़ा निवासी गजेंद्र प्रधान, नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी दीपक शर्मा ने पास में रखी गर्म पानी का बर्तन उसके भाई के ऊपर उड़ेल दिया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। इसके बाद बारातियों ने उसके पास खड़े योगेंद्र नामक युवक के साथ भी मारपीट की। घटना से बारात में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।