BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – रामनगर पीपी मोड में संचालित संयुक्त चिकित्सालय में खराब व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर अध्यक्ष डी सी हर्बोला के नेतृत्व में भाजपा सरकार एवं अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत ने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी होने के कारण गंभीर रोगियों को हर दिन किसी ना किसी तरह का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। अस्पताल की व्यवस्था बहुत ही लचर है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों के इलाज में घोर लापरवाही बरती जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को तुरंत चाक-चौबंद करने और विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति तुरंत करने को कहा है।
अगर यह सब जल्द नहीं किया जाएगा तो कांग्रेस द्वारा बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधक की होगी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, दिनेश लोहनी, धाराबल्लभ पान्डे, ममता आर्या, चम्पा टम्टा, खुशबू, कुबेर कडाकोटि, नवीन सनवाल, दीपक जोशी, उमाकांत ध्यानी, अतुल अग्रवाल, नदीम कुरेशी, हरदीप सिंह, अतुल अग्रवाल, मोहम्मद रिजवान, फारुख खान, किशोर लाल, शिव दत्त तिवारी, नजाकत अली, कैलाश त्रिपाठी, रमेश रावत, गोपाल रावत, कमल सिंह नेगी, पंकज पान्डे, आफाक हुसैन, विरेन्द्र लटवाल, आशुतोष पांडे, अमरजीत, जगदीश, पंकज सुयाल, दलीप सिंह, महेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।