रामनगर- अगर आप घर से सब्जी लेने निकले और आप बिना हेलमेट के पकड़े गए तो आपका चालान बन जाएगा। मगर आप अगर डम्पर में ओवरलोड रेता या बजरी लेकर आओगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। जी हां यही हाल आजकल हल्द्वानी-रामनगर हाइवे का है जंहा रोजाना दर्जनों डंफर ओवरलोड चल रहे हैं इन वाहनों में इतना रेता या बजरी भरा होता है कि ये गाड़ी से नीचे गिरते हुए जाता है मगर किसी की नजर इन पर नही पड़ रही है। शायद प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
6 पुलिस चौकी और तीन वन विभाग चौकी होने के बावजूद रामनगर के पीरूमद्वार से हल्द्वानी तक लगभग 60 किमी तक ओवरलोड वाहन रेता और बजरी लेकर जा रहे हैं जिनसे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है इन वाहनों में इनकी क्षमता से अधिक व चोटी बनाकर उप खनिज को रामनगर से हल्द्वानी तक लेकर जाते हैं। इस हाईवे पर अक्सर आरटीओ, इंटरसेप्टर और पुलिस चेकिंग करते हैं उसके बावजूद भी यह वाहन तेजी से ओवरलोड लेकर जाते हैं प्रशासन के सामने वाहन चल रहे हैं मगर प्रशासन आंखें बंद किए हुए हैं शायद प्रशासन को कोई बड़े हादसे का इंतजार है उसी के बाद प्रशासन की आंखें खुलेंगी। इन वाहनों से रास्तों में कई जगह बजरी गिरी होती है जिसमें कई बार गाड़िया फिसल जाती हैं और बाइक सवार चोटिल हो जाते हैं।