सड़क निर्माण कर रहे मजदूर पर बाघ ने किया हमला, मजदूर की मौत

उत्तराखंड रामनगर

कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण के दौरान बाघ ने मजदूर पर हमला करके उसको मौत के घाट उतार दिया। अचानक बाघ के हमले की घटना से पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं पार्क के उपनिदेशक नीरज शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।

बता दें कि यूपी के मुरादाबाद जिलांतर्गत ठाकुरद्वारा तहसील के गांव मानपुर निवासी खलील अन्य मजदूरों के साथ कार्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला बोल दिया तथा घसीटकर
जंगल के भीतर ले गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कांबिंग शुरू की गई। कांबिंग के दौरान घटनास्थल से चंद कदम दूर जंगल में मजदूर का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया गया। पार्क उपनिदेशक नीरज शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस द्वारा पंचनामा भर लिया गया है।