रिजॉर्ट मालिक को लीज होल्डर पर दबंगई दिखाना पड़ा महंगा,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उत्तराखंड रामनगर

रामनगर- गैबुआ में स्थित कारा कियारा रिजॉर्ट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है यंहा पिछले कुछ दिनों से रिजॉर्ट मालिक और रिजॉर्ट होल्डर के बीच रिजॉर्ट खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है। रिजॉर्ट स्वामी काशीपुर निवासी संजीव पाल अरोड़ा ने गुड़गांव स्थित कारा कंपनी को 10 साल के लिए अपना रिजॉर्ट 2021 में लीज पर दिया था मगर बीते कुछ दिनों से संजीव और उसके लड़के द्वारा लीज होल्डर को रिजॉर्ट खाली कराने की धमकी दी जा रही थी।

जिसके बाद रिजॉर्ट खाली नही करने पर रिजॉर्ट स्वामी संजीव अरोड़ा ने 2 जून को फ़ोन कर 4 जून के लिए मिस्टर कपूर के नाम से रिजॉर्ट 50 रूम बुक कराये और 4 जून को संजीव अरोड़ा और जितेंद्र अरोड़ा अपने साथ 40-50 लोगों के साथ वहाँ आ धमके। आरोप है कि संजीव अरोड़ा, जितेन्द्र अरोड़ा, जग्गी लोहनी, सोनू कांडपाल, डीके अग्रवाल, सुरेन्द्र भल्ला, संजय अरोड़ा और शकील सहित चालीस अज्ञात लोगों ने रिजॉर्ट में घुसकर सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और डीवीआर ले गए। नकदी,चाबियाँ और होटल से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात भी ले गए। संजीव अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने होटल स्टाफ इतिन अरोड़ा को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने रिजॉर्ट स्वामी सहित 7 अन्य लोगो पर और 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दिया है