देहरादून- उत्तराखंड में मानसून आने के बाद पूरे प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही हैं। पहाड़ी इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश कहर बरपा रही हैं ऐसा ही वीडियो देहरादून से आया है जंहा बारिश ने तबाही मचा दी। आज हुई तबातोड़ बारिश से नदी नाले उफान में आ गए जिससे देहरादून की सड़कों में गाड़ियों की जगह नफ़ी बहने लगी। लोगों के घरों में पानी भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ऐसा ही मंजर देखने को मिलता है। सरकार द्वारा अभी तक बाढ़ को रोकने के लिए कोई मजबूत प्रबंधन नही किया है।