BharatdastakNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में हुई बीते दिनों में बारिश और अतिवृष्टि के कारण अल्मोड़ा जिले में हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लेने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैलीकॉप्टर आए रहे थे। लेकिन हैलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो पाने के कारण भिकियासैंण नहीं पहुंच पाए।
उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी वंदना सिंह भिकियासैंण के रापड़ गांव पहुंची जहां पर उन्होंने अतिवृष्टि के कारण हुई आपदा में मृतकों के परिजनों और मृतक वरिष्ठ पत्रकार के घर जाकरस मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
आपदा राहत कोष से 3 मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रूपये के राहत राशि के चेक वितरित किये। साथ ही अतिवृष्टि से हुई क्षतिग्रस्त प्रत्येक मकान हेतु 1 लाख 1 हजार 900 रुपये के चेक प्रभावितों को दिए।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों और प्रभावितों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं
दौरान उन्होंने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और जल्द से जल्द पीड़ित परिवार के विस्थापन के आगणन बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया है।