गवर्नमेंट पेंशनरों का अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी जारी।

अल्मोड़ा उत्तराखंड

BharatdastakNews Uttarakhand Almora Report Govind Rawat

भिकियासैंण – गवर्नमेंट पेंशनरों का अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में तीसरे दिन भी धरना जारी है। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना एसजीएचएस की विसंगतियों का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े पेंशनरों का अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील परिषद में तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। भिकियासैंण, स्याल्दे, सल्ट चौखुटिया के गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एजुकेशन उत्तराखंड के सदस्यों ने भिकियासैंण तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


सदस्यों का कहना है कि सरकार हमसे गोल्डन कार्ड के नाम से वसूली कर रही है उस वसूली को बंद करें हम इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं जो पैसा काटा गया है। वह ब्याज सहित हमें वापस मिले। हम सीनियर सिटीजन है। हमे इलाज की सुविधा मुफ्त नहीं मिल रही है । सरकार ने अपने मन में वसूली कर रही है। गोल्डन कार्ड का हमें कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है । उनका कहना है कि 10 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपजिलाधिकारी भिकियासैंण के माध्यम से ज्ञापन भेजा । लेकिन फिर हमारी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजधानी की तरह कुमाऊं मंडल में भी उच्च स्तरीय अस्तपतालों को योजना की सूची में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वंचित लोगों के गोल्डन कार्ड से आयोजित किया जाए उन्होंने कहा सरकार हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है इसलिए अब हम सरकार आर -पार की लडाई लडेंगे । 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार का विरोध करेगें।