BharatdastakNews Uttarakhand Almora Report News Desk
भिकियासैंण – भिकियासैंण में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की रामगंगा शाखा का गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। अल्मोडा जिले के तहसील परिसर भिकियासैंण में आंदोलनकारी चौदवें दिन भी धरने पर डटे रहे। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना स्थल पर हुई बैठक में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा आने पर मुख्यमंत्री द्वारा गोल्डन कार्ड के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने की बात की गई है। जिसका गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने विरोध किया।
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि इस सरकार का कार्यकाल मात्र चार महीने का रह गया है।जिस समिति को आज बनाने की घोषणा की गई है। इस पर धरातल पर कार्रवाई कब होगी कोई पता नहीं। संगठन के शाखा अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने सरकार की अनदेखी पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा आंदोलन को जन मुद्दों के साथ जोड़ा जाएगा। इस बात पर आश्चर्य जताया वर्तमान में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद है, लेकिन इससे वंचित पेंशनरों से कटौती जारी रखी जा रही है।