अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की छापेमारी। कैदियों से मिले कई प्रतिबंधित सामान।

अल्मोड़ा उत्तराखंड

BharatdastakNews Uttarakhand Almora Report News Desk 

अल्मोड़ा – उत्तराखंड की जेलों से लगातार ड्रग्स तस्करी का काला कारोबार चल रहा है। एसटीएफ की छापेमारी में अल्मोड़ा की ऐतिहासिक जेल में कैदियों से एक बार फिर प्रतिबंधित सामान मिला है। जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात महिपाल सिंह और अंकित बिष्ट से एक मोबाइल फ़ोन, एअर फ़ोन और 24 हजार की नगदी बरामद हुई है। आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी जेल में बैठकर ही एक मोबाइल के माध्यम से चरस, गांजें का धंधा आराम से चला रहे थे। फिलहाल जेल प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। 

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि एसओजी और कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस तथा एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया।

सर्च ऑपरेशन दौरान कई प्रतिबंधित सामान बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि अपराधियों के गैंग द्वारा नशा उपलब्ध कराने वाले प्रदेश के अन्य कई ठिकानों पर भी एसटीएफ द्वारा छापेमारी की गयी है। जिसमे टीम को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले अक्टूबर माह में भी अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ के रेड पड़ी थी। जिसमें कैदियों से 3 मोबाइल फ़ोन और डेढ़ लाख से अधिक की नगदी भी बरामद की गई थी और उस दौरान अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात अपराधी कलीम से पूछताछ के दौरान  कई खुलासे हुए थे।

वहीं एक बार फिर एसटीएफ की रेड में जेल में बंद अपराधियों से प्रतिबंधित सामान मिलने से जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होने लगे है।