BharatdastakNews Uttarakhand Chamoli Report News Desk
चमोली – पहाड़ों में बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 जगह-जगह बंद हो गया है। जोशीमठ के उद्गम में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
चमोली में शुक्रवार से हो रही बारिश अब जगह-जगह पर परेशानी का सबब बनती जा रही है। जहां बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ चमोली के बीच पागल नाला और पनीर पानी मार्ग बंद हो गया है । वही लगातार भारी बारिश के साथ साथ सड़कों में भी भारी मात्रा में पत्थर और मलवा आ रहा है जिससे मार्ग पूरी तरह सुबह से ही बंद पड़ा हुआ है। वहीं जोशीमठ के उद्गम घाटी में अतिवृष्टि होने के कारण पूरी तरह से तबाह हो गया है। पेड़ पौधे सब कुछ सड़क पर बह बह कर आ गक हैं। अभी भी बारिश लगातार जारी है