BharatdastakNews Uttarakhand Didihat Report Majoj chand
डीडीहाट – डीडीहाट विधानसभा के कांग्रेस नेता प्रदीप पाल ने बीजेपी के विधायक व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल पर आरोप लगाया है कि विधानसभा के भीतर पिछले 25 सालों से राज करते हुए आए हैं लेकिन क्षेत्र में आज बेरोज़गारी, सड़क, स्वास्थ्य, जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
डीडीहाट विधनसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य होने चाहिए थे वह नहीं हो पाए हैं इसके चलते प्रदीप पाल ने बिशन सिंह चुफाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 25 सालों में अगर वह चाहते तो बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन आज इस विधानसभा के अंदर लोग बेरोजगार घूम रहे हैं, स्वास्थ्य सड़क व शिक्षा के बदहाल हैं, जिसके चलते पहाड़ के लोगों को आज पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है, समय रहते अगर इन 25 सालों में डीडीहाट विधानसभा के अंतर्गत कुछ विकास किया होता तो शायद आज पलायन जैसी स्थिति ना बनती साथ ही लोगों को रोजगार मिलता स्वास्थ्य की सुविधा मिलती शिक्षा मिलती तो लोग बाहर पालायन क्यों करते।
आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने कहा की डीडीहाट विधानसभा की जनता अब भाजपा सरकार से त्रस्त हो गई है जो इस बार परिवर्तन देखना चाहती है।