45 पेटी अंग्रेजी शराब और 96 पेटी बियर  के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड हल्द्वानी

हल्द्वानी – नशे के बढ़ते अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु चैकिंग अभियान चलाया गया है। प्रभारी थाना काठगोदाम के नेतृत्व एसओजी एवं थाना काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान भीमताल पुल के समीप वाहन से  45 पेटी अंग्रेजी शराब और 96 पेटी बियर  के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र और क्षेत्राधिकारी शान्तुन पाराशर  के पर्यवेक्षण में  प्रभारी थाना काठगोदाम के नेतृत्व एसओजी एवं थाना काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। भीमताल पुल से करीब 200 मी0 आगे चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यू0के0 -04 सीबी-3430 पिकअप को जब चैक किया गया तो वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब  की 45 पेटी  और विभिन्न ब्राण्ड के बियर 96 पेटी बरामद के साथ एक व्यक्ति निवासी देवरामपुर हल्दूचौड़ थाना लालकुंआ जनपद नैनीताल उम्र-27 वर्ष को वाहन संख्या यूके04सीबी3430 में अवैध शराब को ले जाते करते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्त  के खिलाफ थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 216/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।