हल्द्वानी– हल्द्वानी के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कपूर डब्बू को उत्तराखंड मंडी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा एक दिन पूर्व 10 भाजपा नेताओं को दायित्व सौंपे गए हैं जिसमें अनिल कपूर डब्बू को उत्तराखंड मंडी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और ढोल नगाड़े के साथ अनिल कपूर डब्बू का स्वागत किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका वो पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, मंडी परिषद का काम किसानों की समस्याओं को दूर करना है जिसके लिए वो दिन-रात काम करेंगे उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए वह लगातार प्रयास करेंगे और मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।