BharatdastakNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जिला नैनीताल में बढते नशे के कोरोबार पर अंकुश लगाने और अवैध नशे की सामने की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए नैनीताल के हर क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
नशे के सौदागरों पर नकेल किसने के लिए हल्द्वानी में भी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक और शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गौजाजाली जोशी बिहार KGN जनरल स्टोर के पास थाना वनभूलपूरा से अभि0 मो0 शमशाद पुत्र अनवार हुसैन निवासी रूपपुर थाना शहजाद नगर तहसील मिलक जनपद रामपुर हाल जोशी बिहार गौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष को प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 275 इंजैक्शन BUPRENORPHINE व 275 इंजैक्शन Avil Pheniramine Mateate के कुल 550 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी दौरान वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट को बरामदा नशे के इंजेक्शन के बारे में जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद बरामदा नशे के इंजेक्शन का निरीक्षण कर बरामदा इन्जेक्शन को एनडीपीएस एक्ट की सारणी में क्रमबद्ध कर इंवेन्ट्री रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया। अभियुक्त से नशे के प्रतिबन्धित इंजेक्शन के स्रोत के बारे मे पूछा गया तो बताया कि यह इंजेक्शन उसने 10-12 दिन पहले नईम निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास से खरीदे है नईम को वह लगभग 02 वर्ष से जानता है। नईम के घर में पहले रहता था 2-3 दिन पूर्व उसने कमरा किराये पर जोशी बिहार गौजाजाली में लिया है नईम नशे के इंजेक्शन खुद भी लगाता है और बेचता भी है और जो उसके पास इजेक्शन बरामद हुऐ है। उन इन्जेक्शनो को उसने नईम से खरीदा था। इन नशे के इंजेक्शनो को वह इन्द्रानगर नूरी मस्जिद पुराने कमरे से नये किराये के मकान जोशी बिहार गौजाजाली मे ले जा रहा था। नईम नशा छुड़ाने के लिए 9-10 दिन पूर्व नशा मुक्ति केन्द्र गया है। उसने कहा की यह इजेक्शन तुम बेचते रहना। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर किया गया।