BharatdastakNews Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – हेमंत गोनिया द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जाते हैं। बीमारियों के खिलाफ भी अभियान चलाते रहते हैं। इस बार हेमंत गोनिया ने डेंगू मलेरिया के खिलाफ अभियान चलाया है। डेंगू मलेरिया के लिए छिड़काव किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नैनीताल हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन, हल्द्वानी पोस्ट ऑफिस, हल्द्वानी बीएसएनल ऑफिस, हल्द्वानी तहसील परिसर, पुस्तकालय प्रेस क्लब हल्द्वानी, कोषागार हल्द्वानी, यातायात पुलिस कार्यालय पर डेंगू मलेरिया का छिड़काव किया गया।
हेमंत गोनिया वंश गोनिया द्वारा अपने संसाधनों से निशुल्क डेंगू मलेरिया का छिड़काव किया 4 घंटे 15 मिनट तक लगातार मलेरिया डेंगू का छिड़काव अभियान चलाकर सभी कार्यालयों के अंदर-बाहर, शौचालय, दो पहिया, चार पहिया सभी गाड़ियों, नालियां सड़क सभी जगह छिड़काव किया गया।
हेमंत गोनिया कोरोना महामारी के चलते लगातार सैनिटाइज अभियान और डेंगू मलेरिया छिड़काव अभियान चला रहे हैं। उनका संकल्प और मुहिम है कि वह डेंगू को हराकर ही दम दम लेंगे।
रोडवेज स्टेशन मास्टर बीएसएनल अधिकारी, पोस्ट मास्टर यातायात पुलिस,प्रेस क्लब सभी लोगों ने हेमंत गोनिया और वंश गोनिया की इस काम की प्रशंसा और सराहना की।
हेमंत गोनिया साथ ही साथ नैनीताल जिले के दूर-दूर गांव, कस्बों और बस्तियों में जाकर भी छिड़काव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं पूर्व में भी यह डेंगू मलेरिया अभियान चलाया गया था