BharatdastakNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का सोमवार के दूसरे दिन की यात्रा वार्ड 34 (ब्युरा बंदोबस्ती, काठगोदाम) क्षेत्र के अंतर्गत
मल्ला ब्युरा से शुरू होकर नई कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, भूमियथान, चांदमारी, कोरता, डाकबंगला क्षेत्रो में पहुँची। बारिश के बीच ही जन संपर्क जारी रहा है। पहले मल्ला ब्युरा क्षेत्र में प्रकाश जोशी के आवास पर बैठक के माध्यम से जन संवाद किया। बैठक में मौजूद महिला शक्ति द्वारा महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार और नशे के खिलाफ़ जंग सहित स्थानीय समस्याओं से सुमित हृदयेश को अवगत कराया गया।
सुमित हृदयेश ने महिला सशक्त बनाने के लिए महिलाओं को समूह बनाकर काम करने की बात बतायी और उनके आत्मनिर्भर रहने के काम में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सुमित ने मौजूद लोगों से कहा कि वे उनके शिष्टमंडल संग जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन समस्याओं के निराकरण की कोशिश करेंगे।
बैठक के बाद इंदिरा विकास संकल्प यात्रा सुचारू रूप से जारी रही युंका नेता राजू रावत के आवास पर भी स्थानीय महिलाओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को नमन कर उनके द्वारा किये गए विकास कार्यो से सबको अवगत भी कराया। इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के मुख्य मार्गदर्शक नवीन पांडे (पार्षद प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद) रहे।
सुमित हृदयेश ने सफल यात्रा के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और सबको भरोसा दिलाया कि सभी रूके हुए विकास कार्यो को वे हर हाल में सभी के सहयोग और मार्गदर्शन में पूर्ण करवायेंगे।
संकल्प यात्रा में नवीन पांडे, कंचन मेर, राजू रावत, मनीष पांडे, कमला सनवाल, भगवती जोशी, रमा शर्मा, भूपाल राम, मोहनीश खुल्बे, चंदन सनवाल, भूपेंद्र बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, प्रकाश जोशी, भगा लोहनी, जगत सिंह धानिक, महेंद्र जीना, योगेंद्र बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, सुशील डुंगरकोटी, वरुण भाकुनी, प्रदीप बिष्ट, हर्ष नॉलिया आदि का विशेष सहयोग रहा।