मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कालाढूगी विधानसभा के कोटाबाग मे बूथ संख्या 18 और 25 में शहीद धर्मेंद्र कुमार साह जी और मनमोहन बधानी जी के आवास पर जा कर उनके माता पिता को सम्मानित किया और उनके घर से मिट्टी एकत्रित की।
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण हो रहा है जिसे ‘शिलाफलकम्’ नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।
इस अवसर पर शहीद मनमोहन बधानी के पिता खीमा नंद बधानी और शहीद धर्मेन्द्र शाह के पिता मोहन लाल शाह को भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा जी, सूबेदार बिशन दत्त भट्ट जी, सूबेदार जीवन सिंह जी, बूथ अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट जी, दीपू बधानी, मदन गर्जोला, दीपा ढ़ोड़ियाल, नरेंद्र सिंह जी, पुरन प्रकाश जी, सुरेंद्र सिंह जी, प्रकाश चन्द्र जी, ललित सुयाल जी, चन्र्द प्रकाश रस्तोगी जी, नवीन पन्त जी, गोपाल बिष्ट जी, बिनोद बधानी जी, कमल बोहरा जी, विनोद जोशी जी, त्रिभुवन जी, शंकर सिंह जी, मनोज बिष्ट जी, भूपेंद्र सिंह जी समेत गणमान्य कार्यकर्त्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।