तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान पर दीपक बल्यूटिया ने किसानों के संघर्ष की जीत बताया।

उत्तराखंड हल्द्वानी

BharatdastakNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk 

हल्द्वानी –  कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कृषि कानून वापस लेने पर कहा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। दीपक बल्यूटिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान पर किसान भाइयों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ चहेतों की तिजोरी भरने के लिए बनाए तीन काले क़ानूनों को आखिरकार सरकार को किसानों के एक साल से चल रहे भारी विरोध के चलते वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी। अपने चहेतों की तिजोरी भरने को आतुर सरकार की हटधर्मिता के चलते 750 से अधिक किसानों को अपनी जान गवाना पडी। यदि सरकार समय रहते निर्णय ले लेती तो एक साल से धरने पर बैठे किसानों और देश का इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता।

सरकार को चाहिए कि अन्नदाता किसान भाइयों के साथ बैठकर खुली बातचीत कर किसानों की समस्याओं का समाधान कर मजबूत कृषि योजना बनाकर देश को आर्थिक गति प्रदान करे। 

दीपक बल्यूटिया ने कहा आगामी 7 राज्यों में विधान सभा चुनाव में हार की डर से सरकार को मजबूरन बैकफुट पर आना पढ़ा है जिसे देश की भली भाँति समझ चुका है और आगामी चुनाव में हिसाब चुकता करेगी। किसान आंदोलन में 750 से अधिक शहीद हुए किसानों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा ।