रैश ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने, बिना हेलमेट के बाइक चलाने, और बिना सत्यापन के ऑटो चलाने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गई सख्त कार्रवाई।

उत्तराखंड हल्द्वानी

हल्द्वानी में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और परिवहन विभाग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कड़े निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह ने संयुक्त रूप से एक विशेष अभियान चलाया।

 

इस दौरान रैश ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने, बिना हेलमेट के बाइक चलाने, और बिना सत्यापन के ऑटो चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 150 से अधिक वाहनों के चालान किए गए हैं।

 

 

सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।प्रशासन का यह कदम सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रवैये को दर्शाता है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद की जा रही है।