बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने मुख्यमंत्री धामी के पास रखी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की माँग।

उत्तराखंड हल्द्वानी

बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने मुख्यमंत्री धामी के पास रखी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की माँग।

भीमताल पिछले कई समय से पहाड़ के वाशिंदों द्वारा समय-समय पर गौ संरक्षण एवं उत्थान हेतु गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग उठाई जा रही है

जिसको लेकर भीमताल विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन चंद्र बृजवासी ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम सरकार समाधान पोर्टल माध्यम से माँग पत्र दर्ज कराया, समाज सेवी बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने अपने पत्र माध्यम से मुख्यमंत्री धामी से कहाँ हमारे राज्य का नाम ही देवभूमि है एसे में राज्य के लोगों की आस्था से जुड़ी माँग गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना आवश्यक है, मैं पूर्व में भी इस संबंध में आपसे एवं राज्य सरकार से पत्राचार कर चुका हूँ माँग कर चुका हूँ।

अभी हाल में जगत गुरु शंकराचार्य भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की बात राज्य सरकार से कह चुके हैं, देवभूमि पहाड़ के वाशिंदों की आस्था से जुड़ी माँग पर शीघ्र गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाये l