Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – हरियाणा के रोहतक से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पोपट भाई तिरंगा लेकर पूरे भारतवर्ष के भ्रमण पर निकले हैं। पोपट ने भाई 1 जुलाई से तिरंगा यात्रा शुरू की है। पोपट भाई की तिरंगा यात्रा पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश सहारनपुर से होते हुए हरिद्वार पहुंची। पोपट भाई के हरिद्वार पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा लेकर निकले पोपट भाई का कर्णी भवन में माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर पोपट भाई ने बताया की वह 1 जुलाई से भारत भ्रमण में पैदल मार्च पर निकले हैं। और जनता के बीच जाकर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। और दिल्ली की तर्ज पर पूरे देश में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनते हुए देखना चाहते हैं। इसी के चलते पंजाब हरियाणा से होते हुए वह उत्तराखंड दौरे पर हैं। शनिवार से हरिद्वार से अपनी यात्रा का शुभारंभ करते हुए वह ऋषिकेश देहरादून और फिर सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर पार्टी की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने पोपट भाई का स्वागत करते हुए उनके द्वारा पैदल मार्च पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए। उनके पूरे देश में पैदल तिरंगा निकालने पर उनके साहस की तारीफ करते हुए उन्हें पार्टी का सच्चा सिपाही बताया और उनके द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन से और कार्यकर्ताओं को भी सबक लेने की जरूरत बताई।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल सती ने कहा कि पोपट भाई कार्यकर्ताओं के बीच एक मिसाल है जिस निष्पक्ष भाव से एवं निस्वार्थ होकर वह पूरे देश में पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं उनके कार्य से प्रेरणा मिलती है।
स्वागत करने वालों में हेमा भंडारी, अनिल सती, एडवोकेट सचिन बेदी, अर्जुन सिंह, पूर्वांचल जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, नरेंद्र कोरी, राकेश, गीता, गुरु कार्तिक, देवेंद्र कठैत सिंह उपस्थित रहे।