BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस बूथ स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है। लेकिन हरिद्वार में ऐसा होता नहीं नजर आ रहा है। क्योंकि हरिद्वार के बहादराबाद में जहां कांग्रेस का कार्यक्रम हो रहा था वहीं कांग्रेस के दो बड़े कार्यकारी नेता आपस में ही झगड़ने लगे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ वहीं मौजूद थे। जब कांग्रेस के कार्यकारी आपस में ही भिड़ गये।
तिलकराज बेहड़ उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ ही हरिद्वार जिले के प्रभारी भी है। और तिलकराज बेहड़ हरिद्वार के बहादराबाद गाँव स्थित एक बैंकट हॉल में वो हरिद्वार ग्रामीण और ज्वालापुर विधानसभा के कार्यकारी समीक्षा करने आये थे।
कार्यक्रम में जब बात उठी कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस बूथ स्तर पर काफी कमजोर है तो इसके लिए हरिद्वार ग्रामीण कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी और लालढांग के नेता गुरजीत लहरी इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे। देखते ही देखते दोनों नेताओ के समर्थक भी आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनो पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई। पार्टी के अन्य नेताओं ने बड़ी मुश्किल से दोनो पक्षो को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान तिलक राज बेहड़ ने भी मंच से नाराजगी जाहिर की।