लगातार बारिश से रवासन नदी लिया रौद्र रूप। गुर्जरबस्ती में बाढ़ के हालात।

उत्तराखंड हरिद्वार

BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori

हरिद्वार – उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश का कहर पहाड़ी इलाका के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। पहाड़ो में हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। नदियां भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। ऐसा ही मामला हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की रवानी यूनिट के पास सटी रवासन नदी शुक्रवार देर रात से अपने उफान पर है। जिससे आप पास के इलाकों में खतरा बना हुआ है। नदी का स्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वालों के घरों में पानी गुस गया है।

वहीं नदी के पास गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में भी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं लोगों को अपने घरों से बाहर शरण लेनी पड़ रही है।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कहर बरपा रही है। जहां बारिश से देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर स्थित रानीपोखरी का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिससे लोग काफी परेशान हैं।

साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व की रवासन रेंज भी उफान में रावासन नदी के कारण कभी बाढ़ की चपेट ने आ सकती है। रवासन यूनिट के रेंजर प्रमोद ध्यानी ने बताया कि पिछले काफी सालो में रवासन नदी का स्तर बढ़ा है। बहुत साल से नदी में इतना पानी देखने में नहीं आया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात से लगातार हो रही वर्षा से रवासन नदी अपने उफान पर है। उनके अनुसार अगर नदी का पानी जल्द ही उतरना शुरू नहीं हुआ तो उनको अपने स्टाफ के साथ अपनी यूनिट भी छोड़नी पड़ सकती है ओर आस पास के गॉव को भी बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।