सीपीयू वाहनों में पुलिस ने जीपीएस सिस्टम लगाया।

उत्तराखंड हरिद्वार

BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori

हरिद्वार – उत्तराखंड पुलिस अब हाई टेक होती जा रही है। हरिद्वार में चल रहे सीपीयू वाहनों में पुलिस ने जीपीएस सिस्टम लगाया गया है।
अब सैमसंग टैग के जरिय वाहन पुलिस कंट्रोल रूम से ही आसानी से कंट्रोल हो पाएंगे। एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने हरी झंडी देकर इन वाहनों को रवाना किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तो ट्रायल बेस पर इन वाहनों में सैमसंग टैग लगाकर जीपीएस से जोड़ा गया है। यदि आगे ये तकनीक कामयाब होती है तो सीपीयू के साथ ही चेतक आदि सभी वाहनों को भी इस तकनीक से जोड़ा जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि जीपीएस सिस्टम लगने के बाद अब ये सभी वाहन पुलिस कंट्रोल रूम की निगरानी में रहेंगे। यदि कही भी कोई घटना होती है तो तुरंत ही इन वाहनों को ट्रेस कर घटना स्थल पर भेज दिया जाएगा।