अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष चुने गए श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज

उत्तराखंड

BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk 

हरिद्वार – भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़ हो गयी हैं। तीनों बैरागी अखाड़ों के साथ महानिर्वाणी और बड़ा उदासीन अखाड़े के संतों के साथ  7 अखाड़ों ने बैठक करके अपना अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव कर लिया है। नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी को दी गई है, जबकि बैरागी अखाड़ों को महामंत्री पद दिया गया है। जिसमें राजेंद्र दास महाराज को अखाड़ा परिषद का नया महामंत्री बनाया गया है। 

बता दें की महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद खाली हो गया था और 25 अक्टूबर को इलाहाबाद में अध्यक्ष पद को लेकर बैठक रखी गई थी। लेकिन उससे पहले ही सन्यासियों, वैरागी, निर्मल व उदासीन संप्रदाय के 7 अखाड़ों ने मिलकर नए अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा कर दी है। जिसकी घोषणा गुरुवार को महानिर्वाणी अखाड़े में की गईं। बैठक में छह संन्यासी अखाड़ों की ओर से कोई सम्मिलित नहीं हुआ जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अखाड़ा परिषद में अब दो फाड़ हो गई है।