पहाड़ों पर हुई बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने से गंगा है उफान पर है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आया।

उत्तराखंड हरिद्वार

BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk 

 हरिद्वार  – मौसम विभाग के चेतावनी के बाद हुई पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है और हरिद्वार में गंगा मंगलवार की सुबह से खतरे के निशान 294 मीटर से ऊपर बह रही है वर्तमान में गंगा का जलस्तर 294.35 मीटर है जबकि गंगा का खतरे का निशान 294 मीटर है गंगा के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने से जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अलर्ट पर है। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारी खुद भीमगोड़ा बैराज पर रहकर स्थिति पर निगाह बनाये हुए है। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग पहले से ही अलर्ट पर है और निचले मैदानी क्षेत्रों में गंगा तटों पर सतर्कता बरती जा रही है। सभी गाँवों में अलर्ट जारी किया गया है ।

 सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता शिवकुमार कौशिक का कहना है इस समय गंगा 294. 35 मीटर पर चल रही है। 294 मीटर गंगाके डेंजर लेवल है और गंगा इस से ऊपर चल रही है इस समय गंगा में डिस्चार्ज करीब तीन लाख 58 हजार क्यूसेक है पहाड़ पर हुई बरसात और बरसात का पानी डैम में पहुंचने के बाद टिहरी डैम और श्रीनगर डैम द्वारा पानी रिलीज किये जाने से गंगा का जलस्तर अचानक बड़ा है। 

यह दो-तीन घंटे और रह सकता है गंगा के जलस्तर बढ़ने से मैदानी क्षेत्रों में नुकसान होने की संभावना कम है क्योंकि प्रशासन पहले से ही वहां पर अलर्ट पर है और वहां देख रहा है वैसे भी मैदानी क्षेत्रों में सभी अलर्ट पर हैं और जून में भी इतना जल गंगा में आ चुका है।