BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – हरिद्वार तहसील में कार्यरत लेखपालों ने कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया है।
धरने पर बैठे नाराज लेखपालों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी नेता को गिरफ्तार करने मांग भी की है। कामकाज ठप कर धरने में बैठे लेखपालो ने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर वह पूरे जिले में कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी है।
लेखपालों का आरोप है कि एक महीने पहले लालढांग क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि और कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी ने उनके साथ लेखपाल के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। इस संबंध में उन्होंने श्यामपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी है यदि जल्द ही आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई कोई नहीं होती है तो जिले के सभी लेखपाल कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे।