कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि ने बजूनिया हल्दू में रु 1.23 करोड़ की लागत से स्वीकृत नलकूप का किया शिलान्यास

उत्तराखंड कालाढूंगी

BharatdastakNews Uttarakhand kaladungi Report Sanjay Singh

कालाढूंगी – कालाढूंगी विधानसभा में लगातार विकास कार्य जोरो पर है। अचार संहिता से पहले सभी कार्यो का शिलान्यास कर कार्य शुरू कर दिया जा रहा है। इसी क्रम में बजूनिया हल्दू के बाबा हैड़ाखान एंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री घोषणा के नंदपुर बजूनिया हल्दू नलकूप लागत रु 1.23 करोड़ नलकूप का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि विकास भगत की उपस्थिति में बजूनिया हल्दू के ग्राम प्रधान मनीष आर्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल ने किया और नारियल फोड़ कर कार्य का सुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया ने कहा की इस क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत है जिसको क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने गम्भीरता से लिया और मा मुख्यमंत्री से घोषणा करवा कर इस ट्यूबेल का शाशनदेश करवा कर धनराशि स्वीकृत करवाई और आज इसका शिलान्यास हुआ है,इसके लिये विधायक बंशीधर भगत जी का आभार व्यक्त करते है।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा की विधायक बंशीधर भगत ने क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवाये है और लगातार नये कार्य स्वीकृत हो रहे है जिस से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे है।

प्रधान मनीष आर्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल ने कहा की गांव की इस समस्या को बहुत गम्भीरता से लेते हुए मा मंत्री बंशीधर भगत ने विभागीय अधिकारियों का भृमण करवा कर इस ट्यूबेल की स्वीकृति में जनता का साथ दिया ,जिसके लिए गांववासी भगत का आभार व्यक्त करते है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता पी सी जोशी,प्रधानाचार्य रमेश तिवारी,किसान मोर्चा अध्य्क्ष दिनेश सुयाल,रमेश चन्द्र,संदीप सनवाल,नवींन सुयाल,प्रमोद हैडिया,ललित हैडिया,भूपाल कांडपाल,डी एस पटवाल,दिलीप बिष्ठ,सी पी फूलोरिया समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।