BharatdastakNews Uttarakhand Kichha Report News Desk
किच्छा:- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जिसका अर्थ है प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए कुल 9 नगरपालिका पंचायतों में से 3 किच्छा विधानसभा है। जिनमें सिरौली कला को नगर पंचायत का तोहफा मिला।
नगर पंचायत कार्यालय का शुभारंभ विधायक राजेश शुक्ला ने प्रशासक उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, प्रभारी अधिशासी अधिकारी गुरदीप सिंह के साथ फीता काटकर किया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की पूर्ण बहुमत की सरकार ने जो कहा वही किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी ने लालपुर, नगला के साथ सिरौली कला को नगर पंचायत बनाकर यह सिद्ध कर दिया कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किच्छा विधानसभा विकास के पथ पर अग्रसर है। किच्छा में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना के बाद गर्ल्स क्रिकेट अकादमी की स्वीकृति किच्छा के विकास को गति प्रदान करेगा। विधायक शुक्ला ने कहा कि उनके द्वारा पूरे क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। निर्वर्तमान सभासद अफसार कुरैशी व तौसिफ अहमद ने सिरौली कला को नगर पंचायत बनाने पर विधायक राजेश शुक्ला का आभार व्यक्त किया। सिरौली कला के अल्पसंख्यक समाज के साथ ही बाल्मीकि समाज के लोगों ने भी विधायक राजेश शुक्ला का आभार प्रकट किया।
इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विवेक राय, नासिर हुसैन, जलीस अहमद ,खुर्शीद खान, चंदन जायसवाल ,महेंद्र पाल ,पुष्कर रौतेला, सतीश गुप्ता, रणजीत नगरकोटी, देवेंद्र शर्मा, सचिन सक्सेना, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, बाबूदिन कुरेशी, इदरीश कुरेशी, वाहिद पहलवान,हामिद अली समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।