DevbumidigitalNews Uttarakhand Kichha Report Vikas Dabara
किच्छा – सहायक कर आयुक्त ने व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, महामंत्री विजय अरोरा, देवभूमि व्यपार मंडल महेंद्र गोयल सहित सभी व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी व्यापरियों को कर के दायरे में लाने उनके पंजीकरण के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
सहायक कर आयुक्त ने अपंजीकृत व्यापारियों को टैक्स के दायरे में लाने के लिए अपील करते हुए। पंजीकरण करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया कहा कि पंजीकरण करते ही व्यापारी का 500000 के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस से कवर हो जाते हैं ।खरीद बिक्री आसान भी हो जाती है। व्यापारी के प्रति उपभोक्ता में विश्वास बढ़ता है और देश के आर्थिक विकास में आपका अमूल्य योगदान बढ़ जाता है। व्यापारी अपना सामान किसी भी स्टेट में दे सकता है कंपोजीशन स्कीम के भी फायदे बताए गए
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विजय अरोरा ने सहायक कर आयुक्त ज्ञानचंद द्वारा व्यापारी हितों के लिए बताई गई तमाम जानकारी की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं से व्यापारियों को शीघ्र जोड़ा जाएगा ताकि आने वाले समय में व्यापारी सरकार को टैक्स देने के साथ-साथ अपना व्यापार भी बढ़ा सकें
मौके पर महादेव जिंदल, सिंघल प्रकाश गोयल, जगदीश गोयल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे