BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल नैनीताल विधानसभा में दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुँचे। नैनीताल पहुंचने पर शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका नैनीताल क्लब में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
शनिवार को कर्नल अजय कोठियाल मां नयना देवी मंदिर पहुँचे और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की। जिसके बाद उन्होंने तल्लीताल में स्थित गांधी मूर्ति, महावीर चक्र विजेता मेजर राजेश अधिकारी और भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कैलाखान से मल्लीताल तक रोड शो किया और मल्लीताल रामलीला मैदान पर जनसभा को सम्बोधित किया। रोड शो के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में भी यातयात व कोविड नियमों की जमकर धज्जिया उड़ाई। कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान न ही हेलमेट पहने और न ही मास्क जिसको पुलिस द्वारा अनदेखा किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से अब तक दो बड़े राजनीतिक दल सत्ता में रहें लेकिन वर्तमान में प्रदेश की स्थिति ऐसी है की मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते प्रदेश की जनता पलायन करने को मजबूर है। वहीं कहा कि भाजपा और कांग्रेस को अपनी पार्टी के लीडरों पर भरोसा नही हैं क्योंकि पांच सालों में पार्टी के नेताओं ने जनहित में कोई कार्य नहीं किया और चुनाव आते ही जनता से अपनी नाकामियां छुपाने के लिए दल बदल रहें है।
2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही बेरोजगार युवाओं के लिए छह महीने में ही एक लाख भर्तियां निकाली जाएगी और एक परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी या अच्छे वेतन की गैरसरकारी नौकरी दिलाई जाएगी। साथ ही बेरोजगारो को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। और उत्तराखंड वासियों को रोजगार में 80 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार से नैनीताल में रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत कर दी है। अब तक 70 हजार लोगों ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है।