BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – सिने अभिनेता कॉमेडियन राजकुमार कन्नौजिया अपनी फीचर फिल्म अंजना इश्क की शूटिंग के लिए सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचें है। नैनीताल में उन्होंने ऐ वन होटल में पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि बदलते समय के साथ बॉलीवुड में अभिनय का स्तर गिर रहा है। वर्तमान में बदलते दौर के साथ हिंदी भाषा अपनी पहचान खोते जा रही है। और आज के समय मे हिंदी व अंग्रेजी के बजाय ज्यादातर फिल्में हिंग्लिश भाषा में बन रही हैं। लेकिन इस बदलते दौर का लाभ आने वाले नए कलाकारों को मिल रहा है। वहीं पत्रकारों को अपने शुरुआती फ़िल्मी सफर के साथ वर्तमान तक के बॉलीवुड ट्रेंड पर भी अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि वह 28 वर्षो से थिएटर के क्षेत्र में काम करते आ रहें है। और वह केवल भारतीय ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई थियेटर शो नामी हस्तियों के निर्देशन में कर चुके है। बताया कि बॉलीवुड में उन्होंने 24 वर्ष पूर्व फ़िल्म आंच से कदम रखा था जिसके बाद से वह 103 बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय कर चुके है। इतना ही नही बल्कि उन्हें 28 रिजिनल व छह अंतरराष्ट्रीय फिल्में करने का भी मौका मिला है। राजकुमार कन्नौजिया ने बताया कि उन्होंने मिंटो फ्रेश, सेंटर फ्रेश चर्चित विज्ञापनों समेत 350 ऐड फ़िल्म कर चुके है। कहते है 24 वर्ष पूर्व जब उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया मे कदम रखा था उस समय अनुभव व अभिनय को देखकर काम मिलता था और उस समय अभिनेताओं की भाषाई पकड़ काफी मजबूत होती थी। अब बदलते दौर के साथ यह सब कुछ मायने नही रखता। वर्तमान समय मे बॉलीवुड का स्तर लगातार गिरता नजर आ रहा है।
वहीं उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को देखते हुए कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है और यहां पर फ़िल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं है। जिन्हें विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही हिंदी फीचर फिल्म फेक्ट्री, लॉक डाउन टू अनलॉक, कटिंग चाय लव ड्रीम्स शाय, मराठी फिल्म बड़न समेत गुजराती, स्पेनिश फिल्मों में नजर आएंगे।