बारिश के चलते ज्योलिकोट पीएमजीएसवाई स्थित लामजाला मोटर मार्ग में भी मलबा आने से यातायात ठप हो गया हैं। 

उत्तराखंड नैनीताल

BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk 

नैनीताल – नगर में बीती देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया। वही बारिश से नैनी झील का जलस्तर भी 2 इंच बढ़ गया है। बारिश के चलते ज्योलिकोट पीएमजीएसवाई स्थित लामजाला मोटर मार्ग में भी मलबा आने से यातायात ठप हो गया हैं। 

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि नैनीताल का अधिकतम तापमान 21.5 तथा न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वही नैनीझील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि पहले नैनीझील का जलस्तर 11 फीट 8 इंच था। जो अब भारी बारिश की वजह से 11 फीट 10 इंच हो गया है। वही जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के चलते जिले के ज्योलिकोट स्थित पीएमजीएसवाई मोटर मार्ग सहित नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में एक बार फिर से भूस्खलन होने के चलते मलवा सड़कों पर आ गया। जिससे कई जगह पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।