खाद्य सुरक्षा विभाग ने बिना लाइसेंस दुकान चलाने व खुले में मांस बेचने पर नौ दुकान संचालकों के खिलाफ कोर्ट चालानी कार्रवाई की

उत्तराखंड नैनीताल

BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk 

नैनीताल –  त्यौहार सीजन शुरू होने से पहले ही खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नगर के मल्लीताल स्थित पंतपार्क व मीट मार्केट में छापेमारी की। इस दौरान अनियमितए पाए जाने पर बिना लाइसेंस दुकान चलाने व खुले में मांस बेचने पर नौ दुकान संचालकों के खिलाफ कोर्ट चालानी कार्रवाई की गई। 

बुधवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा की टीम ने पंतपार्क, अंडा मार्केट, गाड़ी पड़ाव, सात नम्बर क्षेत्र में छापेमारी की। विभागीय अधिकारी जैसे ही मल्लीताल पंतपार्क पहुँचे तो फड़ कारोबारियों में हड़कम्प मच गया और टीम को देखते ही कई फड़ कारोबारी अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए। इस दौरान कई फड़ कारोबारी खुले में खाद्य पदार्थ बेचते व बिना लाइसेंस के दुकान चलाते पाए गए जिस पर टीम ने उनके खिलाफ कोर्ट चालानी कार्रवाई की। वहीं अंडा मार्केट में कई की मीट की दुकानों में खुले में मांस बिक रहा था जिस पर टीम ने तत्काल दुकान संचालकों को खुले में रखें मछलियों व मांस को निस्तारित करने के लिए कहा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि पंतपार्क में बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थ बेचने पर अबुल गफूर, कन्हैया, महेंद्र सिंह व त्रिलोक मेहरा के खिलाफ कोर्ट चालानी कार्रवाई की गई। वहीं अंडा मार्केट में खुले में मांस बेचने पर शंभु, आसिफ खान, मो. अफर खान के ख़िलाफ़ चालानी कार्रवाई की गई। वहीं सात नम्बर क्षेत्र में पूजा टांक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 व 32 के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही कारोबारियों को सख्त हिदायद दी गई।