ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने और सिविल कार्य हेतु  36 लाख की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान।

उत्तराखंड नैनीताल

BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk 

नैनीताल – नगर के बीडी पांडे अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की कवायद तेज हो गई है। पूर्व में जिला प्रशासन और अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य को शुरू करने के लिए निरीक्षण करने के बाद अब जिला अस्पताल बीडी पांडे में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जाएगा। 

बता दें कि बीते माह जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने और सिविल कार्य के लिए 36 लाख की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि रविवार को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की सामग्री अस्पताल पहुँच गई है। पुरुष अस्पताल में 70 बैडो को व महिला अस्पताल में 27 बैडो को ऑक्सीजन से जोड़े जाएंगा। बताया कि 500 एलपीएम की क्षमता का प्लांट लगने से अस्पताल को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन आपूर्ति हो पाएगी।