BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से भारी मात्रा में कूड़ा कचरा बहकर शहर में जगह जगह फैल गया हैं। वहीं मोटर मार्ग पूरी तहर ध्वस्त होने से कूड़े के बड़े वाहन हल्द्वानी नहीं जा पा रहें हैं और शहर में कूड़े के निस्तारण के लिए कोई अन्य व्यवस्था न होने के चलते तीन दिनों से कूड़ा नहीं उठ पाया है। जिससे शहर में गंदगी का अंबार लग गया है। वहीं वर्तमान में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा हैं और कूड़ा न उठने से शहर में डेंगू फैलने का खतरा बड़ गया है। वहीं कूड़े की दुर्गंध से नगरवासियों का जीना दूभर हो गया हैं।
अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना हैं की मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से बीते तीन दिनों से कूड़े के बड़े वाहन हल्द्वानी नहीं जा पा रहे थे। लेकिन अब कालाढूंगी मार्ग खुल जाने से कूड़े के वाहनों को वाया कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी भेजा जायेगा। शहर का कूड़ा मेट्रोपॉल में एकत्र किया जायेगा जहां से कूड़ा निस्तारण के लिए भेजा जाएगा।