BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – अंतराष्ट्रीय दृष्टि दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर के जिला अस्पताल बीडी पांडे मे आने वाले मरीजों व स्कूली विद्यार्थियों को आंखों से सम्बंधित समस्याओं जैसे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, जैसी नेत्र समस्याओ के सम्बंध में जागरूक किया गया।
इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपिका लोहनी ने अस्पताल में आए मरीज़ों को नेत्र से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जागरूक किया और लोगों के नेत्र की जांच भी की। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की नेत्र में अक्सर ग्लूकोमा की समस्या होती हैं।बताया कि ग्लूकोमा से आँखों की रोशनी कम होने लगती है यदि समय पर ग्लूकोमा का इलाज नहीं कराया गया तो आँखों की रोशनी चली जाती है। वहीं बताया कि डायबिटीज व ब्लड प्रेशर से भी नेत्र पर प्रभाव पड़ता है। बताया की हर तीन माह के भीतर अपने आँखों की जांच करवाएं।
वहीं स्कूली विद्यार्थियों को मोबाइल व कम्प्यूटर से दूर रहने का सुझाव दिए गए।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने मरीजों को बताया कि बीडी पांडे अस्पताल में आंखों में होने वाली समस्याओं से सम्बंधित हर प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। बताया कि आँखों मे छोटी से छोटी समस्याओं के बारे में डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले।
इस दौरान डॉ. एमएस दुग्ताल,डॉ.गिरीश पांडे ,डॉ. एके मिश्रा, नंदू राम, डॉ. कंचन आर्य, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. गुपेश कुमार जोशी, डॉ. महेंद्र सिंह, मेट्रन शशिकला पांडे, एलिजावेद सक्सेना साक्षी रस्तोगी आदि मौजूद रहें।