सोमवार को नैनीझील में एक शव तैरता हुआ मिला।

उत्तराखंड नैनीताल

BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk 

नैनीताल – नगर के तल्लीताल क्षेत्र में सुबह के समय राहगीरों को नैनीझील में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नैनीझील से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के तल्लीताल स्थित ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के समीप राहगीरों ने एक शव को नैनीझील में तैरता देखा जिसकी सूचना राहगीरों ने 112 नम्बर पर पुलिस को दी। सूचना पर तल्लीताल एसओ रोहितास सिंह सागर टीम के साथ मौके पर पहुँचें और चीता पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह राणा व पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर शव को झील से बाहर निकाला।

शव की शिनाख्त लंघम मलिन बस्ती निवासी जयप्रकाश 40 वर्ष पुत्र प्रकाश राम के रूप में हुई साथ ही परिजनों को सूचना दी गई।  मृतक के भाई  ने बताया कि जयप्रकाश 20 अक्टूबर से लापता था जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने रविवार को तल्लीताल थाने में कराई थी। वहीं सोमवार की सुबह युवक का शव नैनीझील में मिला। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ जिसके चलते मौत के कारणों पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्टीकरण हो पाएगा।