BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नगर में आगामी दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस ने व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली में एसपी क्राइम हरीश वर्मा व कोतवाल प्रीतम सिंह ने आगामी दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए शहर के व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा की दीपावली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में वह प्रशासन का सहयोग करे। कहा की त्यौहार के दौरान कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि डीएसए ग्राउंड में लगाने वाली पटाखो की दुकानो का लाइसेंस पुलिस विभाग की ओर से बनाया जाए।
एसपी क्राइम हरीश वर्मा ने कहा कि अग्निशमन विभाग को पहले से ही आपातकालीन परस्थिति में तैयार रहने के लिए कहा जाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर तत्काल मौके पर पहुंचा जा सके।
इस दौरान किशन नेगी, परीक्षित शाह, भारती, राजेश वर्मा, जितेन्द्र सिंह, हिमांशु बिष्ट, दिनेश काला, अतुल पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।