BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नगर के कैलाखान स्थित भारतीय सेना के 620 साटा बैट्री द्वारा नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों बढ़ चढ़कर भाग लिया।
भारतीय सेना आर्मी मेडिकल कोर के मेजर डॉ. एसके दीक्षित और स्टाफ के नेतृत्व में शनिवार को नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र आलू खेत में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय सेना की मेडिकल टीम द्वारा क्षेत्रवासियों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें दवाइयों का वितरण भी किया गया।
620 साटा बैटरी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल नरेश कुमार राणा ने बताया कि 620 साटा बैट्री के मेडिकल कैंप में स्थानीय लोगों से मिलकर बातचीत की गई साथ ही मेडिकल कैंपों का फायदा उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कैंप में नैनीताल सीएमओ स्थानीय स्वास्थ्य विभाग का भी योगदान रहा है। कैंप में 150 लोगों ने अपना चेकअप करवाया।